रिपोर्टर आकाश कुमार 

अलीगढ़ महानगर : जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में नगर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम, जल संस्थान, नगर पालिका परिषद, विद्युत विभाग एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 बैठक में जिलाधिकारी ने गर्मी के मौसम में बढ़ती जल आवश्यकता एवं नागरिकों को सुचारु पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त विनोद कुमार को निर्देशित किया कि नगर क्षेत्र के सभी पंप हाउस व टंकियों की कार्यप्रणाली की नियमित निगरानी की जाए एवं किसी प्रकार की तकनीकी समस्या का तत्काल समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने नगर निगम एवं जल संस्थान को निर्देशित किया गया कि वह जल संकट से प्रभावित मोहल्लों एवं क्षेत्रों की सूची तैयार कर प्राथमिकता के आधार पर पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था करें। आवश्यकतानुसार जल टैंकरों की संख्या बढ़ाई जाए एवं उनका संचालन सुचारु रूप से किया जाए। नागरिकों को पूर्व जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर सक्रिय रखे जाएं। जलापूर्ति से जुड़े पंपिंग स्टेशनों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विद्युत विभाग को समन्वय स्थापित करने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई पोर्टल, टेलीफोन एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए।

बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे फील्ड में स्वयं जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें और आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो, यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर भी पेयजल आपूर्ति की समीक्षा की जा रही है, अतः सभी अधिकारी पूर्ण सक्रियता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करें।

बैठक में नगर आयुक्त विनोद कुमार, एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, नगर मजिस्ट्रेट राम शंकर, अपर नगर मजिस्ट्रेट, सहायक नगर आयुक्त, सुपरेन्डेन्ट इंजीनियर विद्युत पीए मोगा सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share To:

Post A Comment: