रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ जनपद : जिला न्यायाधीश,अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव कुमार के दिशा निर्देशन में 26 अप्रैल शनिवार को विशेष लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय एवं बाह्य स्थित न्यायालयों पर किया जाना है। विशेष लोक अदालत में न्यायालयों में लम्बित विद्युत अधिनियम 2003 के अन्तर्गत लम्बित शमनीय दाण्डिक मामलों एवं आपराधिक शमनीय वादों,पेटी ऑफेंस, मामलों का निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया जाएगा।
इस दौरान एडीजे एवं पुर्णकालीन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नितिन श्रीवास्तव ने वादकारीगण से अनुरोध किया है कि वह विद्युत अधिनियम 2003 के अन्तर्गत न्यायालय में लम्बित शमनीय दाण्डिक मामलों एवं आपराधिक शमनीय वादों के निस्तारण के लिए आयोजित विशेष लोक अदालत का लाभ उठायें एवं जिला न्यायालय व बाह्य स्थित न्यायालयों में 26 अप्रैल को पहुँचकर अधिक से अधिक।
Post A Comment: