रिपोर्टर आकाश कुमार 

जनपद अलीगढ़: थाना देहली गेट कि चौकी एडीए कालोनी क्षेत्र में महिला से ससुरालियों ने कि गाली गलौज व मारपीट, पीड़िता ने सास समेत आधा दर्जन पर लिखाई रिपोर्ट 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित हिना खाना पत्नी अमीर खान,पुत्री शहजाद अली निवासी एडीए कालोनी शाहजमाल ने,पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसका पति अमीर के सलमा नाम की महिला से अवैध संबंध है,अक्सर उसके घर आता जाता है। परंतु 18 अप्रैल 2025 को पीड़िता ने जिसकी शिकायत सास व ससुर से की। इसी बात से नाराज होकर पीड़िता के दोनों देवर जिशान, मोहसिन रात्रि साढ़े ग्यारह बजे पीड़िता के कमरे में घुस आए और गाली गलौज करते हुए नाजुक अंगों को पकड़ कर अश्लील हरकते की। चीख पुकार की आवाज सुन सास नाजरीन, ससुर जमील खान, नन्द साजिया आगई। इन सभी ने एक राय होकर गाली गलौच करते हुए जमकर लात घूंसो व थप्पड़ों से मारपीट की तथा कपड़े फाड़ने और मोबाइल छीनने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता हिना की तहरीर के आधार पर पति समेत आधा दर्जन ससुरालियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 


Share To:

Post A Comment: