रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ महानगर: गांधी पार्क विद्युत उपकेंद्र से जुड़े आगरा रोड फीडर से संबंधित मोहल्ला धोबी वाली गली, सराय दिन दयाल, मालिवाली गली, पीरमट्ठा, आजतक वाली गली के आस -पास के क्षेत्र में जर्जर केबिल एवं पोल बदलने का कार्य होना है। जिसके कारण कल शनिवार को सुबह 11 से शाम पाच बजे तक कार्य के उपरांत इन क्षेत्रों की सप्लाई बाधित रहेगी
यह जानकारी सहायक अभियंता ( तकनीकी ) संदीप कुमार ने दी है।
Post A Comment: