अलीगढ़ महानगर: कस्बा विजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नगला ढक से अज्ञात चोर रात्रि में घेर से भैंस चोरी कर ले गए पुलिस को पीड़ित ने दी शिकायत
प्राप्त समाचार के अनुसार पीड़ित रत्नेश पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि ग्राम के बाहर बने घेर में दो भैंस बंधी हुई थी,तथा मां भी सो रही थीं। पीड़ित ने यह भी बताया कि दो मई की रात्रि को अज्ञात चोर घेर में घुस कर भैंस खोलने लगे। इसी बीच खटपट की आवाज सुन मां जाग गई,और उन्हें रोकने का प्रयास किया। परंतु एक भैंस खोलकर चोरी कर लेजाने में सफल रहे। पीड़ित व्यक्ति ने इस घटना की अज्ञात चोरों के खिलाफ इलाका पुलिस में शिकायती पत्र दिया है।
Post A Comment: