अलीगढ़ महानगर: जिला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी एवं प्रधानाचार्य केंद्रीय विद्यालय खुशीराम ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि पूरे देश में 4 मई रविवार को विभिन्न मेडिकल कॉलेज, आयुर्वेदिक कॉलेज, होम्योपैथिक कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज में स्नातक कोर्स में प्रवेश के लिए नीट (यूजी) 4 मई 2025 की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा का आयोजन उच्चतर शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अधीनस्थ स्वायत्त संगठन ’’राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी’’ के द्वारा किया जा रहा है। जिले में यह परीक्षा 20 केन्द्रों पर शहर व शहर के आसपास के विभिन्न कॉलेज, इन्टर कॉलेज एवं केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित की जायेगी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों एवं अभिभावकों को एनटीए द्वारा परीक्षा से सम्बंधित दिए गए निर्देशों का ठीक से अध्ययन करना चाहिए और उनका ससमय पालन करना चाहिए।

उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को केवल प्रवेश पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो, निर्धारित प्रारूप पर चिपकाकर एक पोस्टकार्ड साइज फोटो, सरकार द्वारा जारी मूलरूप में (ओरिजिनल) पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि) एवं एक पारदर्शी पानी की बोतल ही परीक्षा केन्द्र में ले जाने की अनुमति है। इसके अतिरिक्त अन्य किसी सामान घड़ी, पेन, पेंसिल, मोबाइल, कैलकुलेटर, आभूषण, पर्स, बैग कुछ भी परीक्षा केन्द्र पर ले जाने की अनुमति नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा केन्द्रों के अन्दर कोई क्लॉक रूम की व्यवस्था नहीं होगी। ऐसे में परीक्षार्थी अपने साथ कोई ऐसी वस्तु या सामान परीक्षा केन्द्र पर न लेकर आएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की वेबसाइट से डाउनलोड कर प्रिंट किया हुआ प्रवेश पत्र, पोस्टकार्ड फोटो प्रवेश पत्र के साथ संलग्न प्रारूप पर चिपकाकर दो पासपोर्ट साइज़ फोटो एवं ओरिजिनल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा के दिन प्रशासन के आदेशानुसार शहर में सारी फोटोस्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। ऐसे में परीक्षार्थी और अभिभावक समय रहते अपने प्रवेश पत्र, फोटो, पहचान पत्र तैयार कर अपने पास रखें। परीक्षा केन्द्र द्वारा फोटोस्टेट, जीरोक्स, फोटो प्रिंट की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जायेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उपरोक्त आवश्यक दस्तावेजों को मोबाइल में दिखाने से प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अतः प्रवेश पत्र, फोटो, ओरिजिनल फोटो पहचान पत्र परीक्षार्थी के पास दस्तावेज के रूप में उपलब्ध होने चाहिए अन्यथा परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।

इस दौरान उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में 11ः00 बजे से 1ः30 बजे तक प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। 1ः30 बजे के बाद परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। परीक्षार्थी इस बात का भी ध्यान रखंे कि परीक्षा केन्द्र पर 11ः00 बजे पहुँच कर प्रवेश प्राप्त करने के लिए फ्रिस्किंग, रजिस्ट्रेशन, बायोमेट्रिक सत्यापन प्रक्रियाओं से गुजरेंगें जिसके लिए पर्याप्त समय लग सकता है। अतः केन्द्र पर प्रवेश के अंतिम समय 1ः30 बजे को इंतजार न करें बल्कि 11ः00 बजे से प्रवेश पाने के लिए परीक्षा केन्द्र।

Share To:

Post A Comment: