जनपद अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क क्षेत्र के छर्राअड्डा पुल के नीचे अज्ञात बाइक सवार बदमाश छात्रा का मोबाइल लूट कर ले गए, पीड़िता को रिपोर्ट के नाम पर पुलिस घुमा रही है।

प्राप्त समाचार के अनुसार कस्बा विजयगढ़ निवासी चारू शर्मा एसवी कॉलेज में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही है। वह बुधवार को   कॉलेज से घर जा रही थी। परंतु छर्रा अड्डा पुल के नीचे पहुंची ही थी कि इसी दौरान दो बाइक सवार अज्ञात बदमाश मोबाइल फोन लूटकर भाग गए। पीड़िता ने इस घटना सूचना यूपी पुलिस 112 पर दी गई। तथा पीड़िता  मोबाइल लूट की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची,तो उन्होंने कह दिया कि अचलताल चौकी प्रभारी के पास चली जाओ। परंतु चौकी प्रभारी नहीं मिले। पीड़िता इधर उधर चक्कर लगा कर परेशान हो कर घर चली गई।

Share To:

Post A Comment: