रिपोर्टर आकाश कुमार 

अलीगढ़ जनपद 8 मई 2025 : जिला न्यायाधीश अनुपम कुमार की अध्यक्षता में 10 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए बैठक आहूत की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे मामले जो सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित हो सकते हैं, उन्हें चिन्हित कर राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि शनिवार 10 मई को आयोजित हो रही राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक मामलों का निस्तारण कराने का प्रयास किया जाए।

जिला न्यायाधीश ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से आम जनमानस को त्वरित एवं सुलभ न्याय मुहैया कराया जाता है। यह न केवल न्यायिक प्रक्रिया को सरल बनता है बल्कि समय और संसाधन की भी बचत करता है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामले जिनका निस्तारण न होने से व्यक्ति न्यायालय की शरण में जा सकता है, उनका निपटारा राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से किया जाना शासन एवं समाज के लिए हितकारी है। बैठक में उपस्थित आए अधिकारियों ने अपने अपने विभाग से सबंधित मामलों के प्रस्तावित निस्तारण के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई।

बैठक में सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण नितिन श्रीवास्तव, एडीजे सुभाष चंद्रा, एडीएम न्यायिक अखिलेश कुमार, एसपी सिटी मृगांक पाठक, डीपीओ अजीत कुमार, डीपीआरओ मोहम्मद राशिद, डीएसडब्ल्यूओ संध्यारानी, सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह,  एआरटीओ प्रवेश कुमार, डीएसओ अभिनव सिंह, डीएलसी सियाराम, उपनिदेशक कृषि यशराज, एडी इंफॉर्मेशन संदीप कुमार,अधिशासी अभियंता विद्युत, पुलिस यातायात सीओ एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Share To:

Post A Comment: