रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ 21 जून 2025 : मा0 जिला न्यायाधीश अनुपम कुमार की अध्यक्षता में जिला जज आवास पर बने गेस्ट हाउस में 11 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग प्रशिक्षक जगदीश सारस्वत की देख-रेख में योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
मा0 जिला न्यायाधीश ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य योग के शारीरिक, मानसिक और आत्मिक लाभों को विश्वभर में प्रचारित करना है। योग भारत की प्राचीन परंपरा है जो तन और मन को संतुलित रखने में सहायक है। इस दिन देश-विदेश में लाखों लोग सामूहिक योग सत्रों, प्रतियोगिताओं और जागरूकता अभियानों में भाग लेते हैं। योग, आज एक वैश्विक स्वास्थ्य आंदोलन बन चुका है।
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय रणधीर सिंह, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना न्यायाधिकरण जय सिंह पुण्ढ़ीर, अपर जिला जज संजय यादव, अपर जिला जज प्रथम हरविन्द सिंह कोर्ट समेत अन्य न्यायिक अधिकारी, कर्मचारीगण, अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
Post A Comment: