रिपोर्टर आकाश कुमार
जनपद अलीगढ़: थाना देहली गेट क्षेत्र की विवाहिता को ससुरालीजनो ने दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर घर से निकल देने का मामला सामने आया है,पीड़िता ने ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
मिली जानकारी के अनुसार पूजा पुत्री स्व o राकेश कुमार( पत्नी भूरी सिंह ) निवासी कामख्या मंदिर प्रेम नगर हजीरा थाना देहली गेट अलीगढ़ की निवासी है। पीड़िता ने 20 जून 25 को पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि उसकी शादी 5 मार्च 24 को हिंदू रीतिरिवाज व दान दहेज देकर भूरी सिंह पुत्र कालीचरन, ग्राम भरतुआ गड़राना थाना महुआ खेड़ा के साथ हुई थी।
तथा विवाहिता की विधवा मां मिथलेश देवी पत्नी स्व o राकेश कुमार ने अपनी हैसियत से अधिक शादी में खर्च कर चार लाख रुपए लगाए थे। इस दौरान दान दहेज में सभी घरेलू उपकरण दिए गए। विदा हो कर ससुराल गई, और पति व बहु धर्म के दायित्वों का पालन किया। कुछ दिनों बाद पीड़िता के ससुरालीजन पति भूरी सिंह, सास सरोज देवी, ससुर कालीचरन, जेठ राजा,अमन पुत्रगण कालीचरन, जेठानी पूनम और चंचल दहेज दहेज की मांग करते हुए ताना मारने लगे। दहेज में मोटर साइकिल और दो लाख रुपए की मांग करने लगे। घटना 13 अगस्त 24 को पति ने अपने घर वालो के कहने पर पीड़िता को अश्लीन गाली गलौज करते हुए मारपीट कर पहने हुए वस्त्रों में ही घर से निकाला दिया।
इधर थाना प्रभारी निरीक्षक रामेंद्र शुक्ला ने बताया है कि पीड़ित की तहरीर के अनुसार पर पति सहित 6 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जल्द आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Post A Comment: