अलीगढ़ लोधा:एसएसपी के आदेश पर थाना रोरावर में भाजपा नेत्री रूबी आसिफ खान व पति आसिफ खान पर चार लोगों को  आवास दिलाने एवं स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर  छह लाख चालीस हजार की ठगी करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नेत्री रूबी आसिफ खान की मित्र हसीना बेगम निवासी ग्राम ईशनपुर थाना महुआ खेड़ा ने रिंकी देवी की मुलाकात कराई थी।

पीड़िता रिंकी देवी पत्नी पंकज कुमार निवासी ग्राम पिलखोनी थाना महुआ खेड़ा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी तहरीर में कहा है कि भाजपा नेत्री रूबी आसिफ खान व पति आसिफ खान निवासी मामूद नगर पर स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर 28 जुलाई 2021 दो लाख 70 हजार रुपए पीड़िता ने दे दिए और अपनी बहन अनीता से  बहनोई की नौकरी लगवाने के लिए दो लाख 70 हजार रुपए दिला दिए। इसी दौरान आसिफ खान ने कहा कि चार आवास दिला देंगे। पच्चीस पच्चीस हजार रुपए एकत्रित कर लो, पीड़िता उसकी बातों में आगई, तथा चार लोगों से पच्चीस-पच्चीस हजार रुपए एकत्रित कर एक लाख रुपए रूबी आसिफ खान व पति आसिफ खान को दे दिए। परन्तु रूबी ने न तो आजतक नौकरी लगवाई न ही प्रधान मंत्री आवास दिलाया बादे पर बादा करती रही। तथा पीड़िता ने दिए छह लाख चालीस हजार रुपए बापिस मांगने पर रूबी आसिफ खान व पति आसिफ ने कहा हमारी भाजपा में काफी पहुंच है।  तू हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती,और अभद्रता करते हुए कहा कि तूने रुपए मांगे तो तुझे जान से मार दूंगा तेरा पता भी नहीं चलेगा। पीड़िता के साथ लात घुसो से मारपीट कर भगा दिया। पीड़िता ने घटना की शिकायत महुआ खेड़ा थाने में की परंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। 13 जुलाई 2025 पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 323/406/420/ 504/506 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इधर भाजपा की रूबी आसिफ खान व पति आसिफ खान पर रिपोर्ट दर्ज होने के उपरांत भाजपा ने झाला पलड़ा। भाजपा जिला अध्यक्ष चौधरी कृषणपाल सिंह ने बताया कि रूबी आसिफ खान की महिला भाजपा के किसी भी मोर्चा में नहीं है।

 क्षेत्रीय लोगों का यह भी कहना है कि इस का न तो कोई कारोबार न ही कोई दुकान चलाता है। बिना कार्य के जीवन यापन कैसे चल रहा है,यह जांच का विषय है। इनका भाजपा में जाने का मकसद ही अवैध रूप धन कमाना है। इतना ही नहीं आसिफ खान ने तो लोगों को  फर्जी बाइक बेचकर भी टोपी पहनाई है।

Share To:

Post A Comment: