रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ महानगर: रविवार 20 जुलाई 2025। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के डिप्लोमा ऑडिटोरियम में ग्रेविटी क्लासेस के द्वारा कैरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें 200 से अधिक छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर छात्रों को उनकी सफलता के लिए टिप्स दिये गये।
ग्रेविटी क्लासेस के डायरेक्टर अकबर कमाल ने छात्रों को जेईई, नीट और ओलंपियाड के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छात्रों को इस सेमिनार के माध्यम से भविष्य में अपनी तैयारी सुनियोजित और क्रमबद्ध तरीके से करने का अवसर मिलेगा।
ग्रेविटी क्लासेस के संस्थापक मोहम्मद अशफाक ने कहा ‘यह कार्यक्रम छात्रों के लिए एक मूल्यवान संसाधन होगा और भविष्य में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम अलीगढ़ में अलग-अलग जगहों पर आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने छात्रों को उनके जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए टिप्स देते हुए बताया कि जीवन में लक्ष्य निर्धारित करना ही सफल छात्र के गुण होते हैं। बिना लक्ष्य के किसी भी कार्य में सफलता नहीं मिलती है।’ उन्होंने बताया कि वर्तमान में ग्रेविटी क्लासेस के द्वारा लखनऊ में करीब 300 छात्रों को निःशुल्क कोचिंग दी जा रही है। जबकि ऑनलाइन में करीब 3 से 4 हजार छात्र निःशुल्क क्लासेस कर रहे हैं। उन्होंने अलीगढ़ के छात्रों के बीच घोषणा की कि यदि कोई होनहार छात्र है और उसके सामने आर्थिक समस्या आती है, तो ग्रेविटी क्लासेस द्वारा अभी हाल ही में ऐसे करीब 25 छात्रों को निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अगर उन्हें छात्र पढ़ाई में जुझारू और होनहार मिले, तो यह संख्या भी 300 से अधिक होगी।
ग्रेविटी क्लासेस डायरेक्टर एचएस रिज़वी ने बताया कि यहां आने वाले छात्रों को जेईई और नीट के साथ-साथ ओलंपियाड की बेहतर तैयारी कराई जाएगी। छात्रों को उनके आगे आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। ऐसे होनहार छात्रों को ग्रेविटी क्लासेस के द्वारा विशेष सपोर्ट किया जाएगा। जिससे मिडिल क्लास या गरीब, किसान के परिवार में भी डॉक्टर और इंजीनियर को तैयार किया जा सके। इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्यूएच खान, अतिथि मुजीब अहमद अंसारी, वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास मेहरोत्रा, साद हमीद, डॉ. शाहनवाज खान आदि शिक्षाविद् मौजूद रहे।
Post A Comment: