रिपोर्टर आकाश कुमार 

अलीगढ़ जनपद: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने देर रात्रि  को  कई थाना प्रभारियों को इधर से उधर ट्रांसफर करते हुए थाना देहली गेट में तैनात रामेंद्र शुक्ला हटा कर थाना चंडौस भेजा है। उनके स्थान पर थाना सासनी गेट प्रभारी बिनोद कुमार को देहली गेट थाने का कारभार सौंपा है। इसी क्रम थाना सिविल लाइन प्रभारी राजवीर सिंह को हटा कर थाना गांधी पार्क का  चार्ज सौंपा है। थाना बन्ना देवी प्रभारी  पंकज मिश्रा को थाना सिविल लाइन भेजा है। गांधी पार्क रहे प्रभारी एस पी सिंह को बन्ना देवी थाने की जिम्मेदारी दी गई।  चंडौस थाना प्रभारी हरि भजन सिंह को सासनी गेट का नया प्रभारी बनाया है।  पुलिस लाइन नए आए कोतवाल विजय सिंह को थाना रोरवर नया प्रभारी बनाया है। थाना रोरावर में रहे कार्यवाहक प्रभारी अवधेश कुमार को थाना मडराक की जिम्मेदारी दी गई है। यहां पर रहे  मडराक थाना प्रभारी अरविंद को  लाइन भेज दिया है। इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में खलबली मच गई।

Share To:

Post A Comment: