रिपोर्टर आकाश कुमार 

अलीगढ़: ग्राम लोधा थाना क्षेत्र में  खेरेश्वर धाम मंदिर में सोमवार को     शिव भक्तों के जलाभिषेक के दौरान कई  के रुपए व मोबाइल चोरी कर, चोरों की रही बल्ले बल्ले, पुलिस ने नहीं सुनी शिव भक्तों की 

जानकारी के अनुसार  ग्राम परसहरा निवासी राकेश ने बताया कि वह रामघाट से कांवड़  लेकर रविवार की रात्रि खेरेश्वर धाम पर पहुंचा। कांवड़ शिव मंदिर पर चढ़ाई, इसी बीच अज्ञात चोरों ने जेम रखे 600 सौ रुपए व मोबाइल फोन चोरी कर लिया। इसकी शिकायत मौजूद पुलिस कर्मियों से की तो उन्होंने अनसुनी कर दी। तथा ग्राम अमरपुर कोंडला निवासी प्रकाश ने कहा कि वह सोमवार की सुबह बच्चों के साथ अपनी दो पहिया टी वी एस से खेरेश्वर शिव मंदिर पर जलाभिषेक करने आया था। मोपेड स्टैंड पर खड़ी कर दी। जल चढ़ा कर बापिस आया तो स्टैंड से मोपेड गायब थी।  

इधर लोधा थाना प्रभारी अंकित सिंह ने बताया कि हमारे पास ऐसी कोई शिकायत नहीं हैं। अगर  कोई शिकायत आती है तो उस पर तत्काल कारवाही की जाएगी।

Share To:

Post A Comment: