अलीगढ़/ यूपी के फतेहपुर: जिला कारागार में सजा काट रहे कैदियों एवं बंदियों को एक सिपाही नशीला गांजा बेचते मिला, किया सस्पेंड।
जेल प्रशासन के अनुसार सिपाही। अनिल कुमार यादव कैदियों व बंदियों को अवैध गांजा बेचते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। परंतु इसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से गांजे के चार पुडा बरामद हुए हैं।
इधर जेल अधिकारियों की रिपोर्ट के अनुसार नैनी सेंटर जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने सिपाही बंदी रक्षक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। तथा सिपाही को कौशांबी जेल संबद्ध कर दिया है।
Post A Comment: