कार्य प्रगति पर है
जनपद अलीगढ़ : 33/11 के0वी विद्युत उपकेंद्रशांति निकेतन के विभिन्न क्षेत्रों में जर्जर पोल लगाने का कार्य किया जाएगा।
घंटाघर,उप खंड अधिकारी ( तकनीकी-द्वितीय) मनीष कुमार गुप्ता ने बताया विद्युत उपकेंद्र शांति निकेतन पर बिजनेस प्लान योजना के अंतर्गत 33/11 के0वी लाइन पर जर्जर पोल लगाने का कार्य किया जाएगा। जिसके चलते कासिम नगर,तुर्कमान गेट,बाबरी मंडी,एडीए शाहजमाल,कबेला रोड समेत अन्य मोहल्लों की विद्युत आपूर्ति शुक्रवार की सुबह सात बजे से साढ़े दस बजे तक पूर्ण रूप से बंद रहेगी।
इस दौरान उन्होंने संबंधित क्षेत्र के सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है।
जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि विद्युत उपकेंद्र शांति निकेतन एडीए,उपकेंद्र पर जर्जर पोल बदलने का कार्य शुक्रवार की सुबह पांच बजे से 8 बजे तक किया जाएगा। जिसके चलते तीन घंटे का शटडाउन रहेगा। इस दौरान उपकेंद्रों से जुड़े क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।
Post A Comment: