रिपोर्टर आकाश कुमार 

 अलीगढ़ 15 जुलाई 2025 : जनहित में शासन के निर्देशों को धरातल पर उतारने और जमीनी स्तर पर कार्य कराने की अपनी शैली के चलते आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ श्रीमती संगीता सिंह ने कावड़ यात्रा के दौरान पड़ने वाले प्रत्येक सोमवार एवं महाशिवरात्रि पर्व के लिए मण्डल स्तर पर दूरभाष संख्या 0571-2741220 को कन्ट्रोल रूम बनाकर आयुक्त कार्यालय के समस्त पटल सहायक एवं कार्यालय सहायकों को 03 शिफ्टों में ड्यूटी लगाकर तैनात किया है।

मण्डलायुक्त द्वारा मण्डल स्तर पर कंट्रोल रूम की समस्त सूचनाओं का संकलन एवं किसी विशेष सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही कराने एवं विषम परिस्थिति में अवगत कराने के लिए न्याय सहायक नवीन जैन एवं सम्पूर्ण कार्यों का सुपरविजन प्रशासनिक अधिकारी आयुक्त कार्यालय संजय गौड़ को सौंपा गया है। मण्डलायुक्त द्वारा कावड़ यात्रा के दौरान चिकित्सा, विद्युत विभाग, खाद्य सुरक्षा, पी0डब्ल्यू0डी0, नगर निगम, जिला पंचायत, ग्राम पंचायत, नगर पालिका, नगर पंचायतों को निर्देशित किया है कि सभी सम्बन्धित विभाग पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करेंगे। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जायेगी। उन्होंने तैनात कार्मिकों को निर्देशित किया कि कंट्रोल रूम पर कहीं से भी आम नागरिक द्वारा सूचना दिये जाने की दशा में तत्काल जनपदीय कन्ट्रोल रूम तथा सेक्टर मजिस्टेट/नोडल अधिकारियों से समस्या का निराकरण करायेंगे।

कंट्रोल रूम नंबर:

अलीगढ़- प्रशासनिक कंट्रोल रूम 7839856134, 9454417746, पुलिस कंट्रोल रूम 9454402808 (शहर), 945440287 (देहात)।

एटा- प्रशासनिक कंट्रोल रूम 05742-234327,234320, पुलिस कंट्रोल रूम 9454417438

हाथरस- प्रशासनिक कंट्रोल रूम 05722-227041, पुलिस कंट्रोल रूम 9454417377

कासगंज- प्रशासनिक कंट्रोल रूम 9634386748, पुलिस कंट्रोल रूम 9454417386

Share To:

Post A Comment: