अलीगढ़ जनपद: थाना देहली गेट क्षेत्र के कैलाश के निकट आधा दर्जन से अधिक कबाड़े की दुकान है। कबाड़ खरीदने को लेकर दो दुकान स्वामियों में कहा सुनी है गई। इसी को लेकर दोनों पक्षों में चले ईट पत्थर, मौके पर पुलिस ने मोर्चा संभाला दो लोगों को पकड़ा।
विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शानू पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद रहीश निवासी सराय मियां की कबाड़ खरीदने की दुकान कैलाश गली के पास है। इसी के सामने अंसार पुत्र हाजी भूरा पहलवान निवासी छंगा मस्जिद देहली गेट की भी लोहे का कबाड़ खरीदने की दुकान स्थापित है। तथा आज मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे फेरी लगाने वाले से कबाड़ खरीदने को लेकर दोनों में कहा सुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में ईंट पथराव होने लगा पथराव होता देख राहगीर इधर उधर भागने लगे। परंतु दोनों रास्ता जाम हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला संभालते हुए दो लोगों पकड़ लिया और थाने ले गए।
इधर सभ्य लोगों का कहना है कि इन कबाड़ की दुकानों की वजह आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। क्यों कि इनके आए दिन कबाड़ से ट्रक रोड पर खड़ा कर के भरा जाता हैं। जिसके कारण जाम बना रहता हैं।
लोगों का यह भी कहना है कि देहली गेट पुलिस आती है परंतु आंखें बंद कर के चली जाती है।
सुनने में यह भी आया है। पुलिस ने सांठ गांठ कर पकड़े गए,दोनों आरोपियों को चंद घंटे बाद ही छोड़ दिया है।
Post A Comment: