रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ : थाना कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के जे.एन मेडिकल कॉलेज की पार्किंग से एक डॉक्टर की बुलेट बाइक चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
प्राप्त समाचार के अनुसार डॉक्टर नितिन कुमार निवासी न्यू सैयद नगर सिविल लाइन ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह मंगलवार की सुबह आठ बजे मेडिकल कॉलेज गए थे। डिपार्टमेंट ऑफ आर्थोपेडिक्स पार्किंग में बुलेट खड़ी कर दी। तथा चार बजे बापिस पार्किंग पहुंचे तो देखा कि उनकी बुलेट गायब थी। इधर उधर काफी तलाश किया मगर नहीं मिली। इस मामले की पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ बुलेट बाइक चोरी कर लेजाने की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर, जांच शुरू कर दी है।

Post A Comment: