रिपोर्टर आकाश कुमार 

अलीगढ़ : थाना सासनी गेट क्षेत्र होली चौक की महिला ने अपने मामा पर नाबालिग बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है, घर में रखे दस हजार रुपए व आभूषण भी गायब है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसकी 16 वर्षीय बेटी घर के बाहर बने शौचालय में  सोमवार की दोपहर एक बजे के उपरांत शौच करने गई थी। परंतु काफी देर तक बापिस नहीं आई तो उसे यहां वहां तलाश किया मगर वह नहीं मिली। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि इससे पहले भी गगन पुत्र सिपाही निवासी नोएडा  के घर चली गई थी। पीड़िता ने बताया कि गगन मेरे नाना का पुत्र है। परंतु पीड़िता का यह भी कहना है कि उसकी बेटी कान में सोने के कुंडल और पैर में चांदी की पायजेब व दस हजार रुपए ले गई है। इस मामले में गगन से पूछा तो उसने मना कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा मंगलवार को दर्ज कर लिया है।

Share To:

Post A Comment: