रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ महानगर: रास्ते में 33 के0वी लाइन के जम्फर जलने से दोपहर को डी सेंटर विद्युत उपकेंद्र की बत्ती गुल हो गई।
जिससे पांच हजार उपभोक्ता परेशान रहे।
जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार की दोपहर लगभग बारह बजे अचानक डी सेंटर उपकेंद्र की विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप ठप हो गई। जिसके कारण नगला महताब, रामनगर, समेत समूचा क्षेत की बिजली गुल हो गई। बिजली जाते ही कंट्रोल रूम में उपभोक्ताओं के फोन खन खनाने लगे। इस दौरान फोन भी बिजी होने लगा। परंतु गर्मी के कारण उपभोक्ता परेशान हो रहे थे। घरों में कैद महिलाओं के पसीना टपकने लगा वही बच्चे गर्मी से चीखने चिल्लाने लगे। इस दौरान विद्युत संविदा कर्मी ने बताया कि हाईवे पुल के पास 33 के0वी लाइन के तीन जम्फर जल गए हैं। स्टाफ कार्य कर रहा है। जल्द सप्लाई चालू हो जाएगी। इधर अवर अभियंता किशन स्वरूप ने बताया कि कार्य हो गया है। सप्लाई आने वाली है।
Post A Comment: