रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ महानगर: रेलवे के चैकिंग टीम ने विभिन्न स्टेशनों आधा दर्जन ट्रेनों में चेकिंग की। चैकिंग के उपरांत चालीस लोगों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा है। उनसे मौके पर जुर्माना बतौर दस हजार सात सौ पांच रुपए बसूल कर। सभी को छोड़ दिया है।
इधर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक हनुमान मिडा के दिशानिर्देशन टिम ने खुर्जा जक्शन पर टीएडी, ईएमयू, अलीगढ़ दिल्ली मेमू ,टूंडला - गाजियाबाद समेत आधा दर्जन ट्रेनों में चेकिन अभियान चलाया गया। ट्रेनों में चेकिन देख बिना टिकट यात्रियों में खलबली मच गई। इधर उधर भागने लगे।

Post A Comment: