अलीगढ़ महानगर: में देखने को मिल रहा है कि भाजपा कार्यकर्ता राजा निवासी नगला महताब आज कल देहली गेट पुलिस के कार्य में बाधा बना हुआ है। इससे पुलिस भी परेशान है। लोगों को एकत्रित कर झूठे मामले में कराता है थाने पर हंगामा

जानकारी के अनुसार एक पार्षद ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह व्यक्ति अपनी पहचान छिपा कर खुद को राजा ( भाजपा का मंडल अध्यक्ष बताता फिरता है। जबकि इसका राजकुमार उर्फ राजा है। और इसे पूर्व में मंडल अध्यक्ष पद से हटा दिया है। अब सिर्फ भाजपा का कार्यकर्ता है। दूसरी बात यह है कि इस व्यक्ति का अपना कोई काम नहीं है। न ही किसी कारखाने में काम करता है, न, ही  किसी फैक्ट्री नौकरी करता है। यह व्यक्ति भाजपा की आड़ में पुलिस के नाम पर दलाली करता है। इसके साथ अजीत पुत्र तेज सिंह निवासी नगला महताब भी  रहता हैं। 

मडराक पुलिस द्वारा आरोपी अजीत को जेल भेजने का  फाइल फोटो ।

इस व्यक्ति को मडराक पुलिस ने चोरी के मामले में पूर्व में जेल भेजा था। राजा इस व्यक्ति को आगे कर लोगो से जबरन लडबाता हैं। तथा पुलिस में झूठा मुकदमा लिखाने की धमकी देकर उस व्यक्ति से मोटी रकम मांगते हैं, न देने पर उसके खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़, बलात्कार करने जैसे मामले में रिपोर्ट लिखाते है। अगर पुलिस रिपोर्ट लिखने में आनाकानी करती है तो भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं  झूठ बोल कर थाने में  हंगामा कराते हैं। देहली गेट पुलिस को मजबूरन झूठा मुकदमा लिखना पड़ता है। 

इधर क्षेत्र के गणमान्य लोगों का कहना है कि  राजा और अजीत का जीवनयापन करने के लिए  इनके पास कोई काम नहीं है। यह लोगों को साजिश के तहत लोगों को फसा कर उनसे पुलिस में बंद कराने के नाम पर मोटी रकम मांगते हैं। न देने पर उस  व्यक्तिय के खिलाफ अजीत की पत्नी रेखा से विभिन्न धाराओं में प्रार्थना पत्र पुलिस में दिलवा देते हैं। अगर वह व्यक्ति फिरबी रुपए नहीं देता है तो, उसके खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा देते हैं। इनके आतंक से क्षेत्र वासी परेशान है। क्षेत्रीय लोगों ने समाचार के माध्यम से इन दबंग लोगों की ईमानदार पुलिस अधिकारी से निष्पक्ष जांच कराकर इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment: