अलीगढ़, उतर प्रदेश लखनऊ: प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अनुसार 10 किलो वाट विद्युत भाग तक के रूफटाप सोलर सिस्टम को लगवाने के लिए अब 250 रुपए आवेदन,1000 रजिस्ट्रेशन फीस एवं चार सौ रुपए नेट मीटर परीक्षण शुल्क ( बाजार से मीटर खरीदने पर) नहीं देना होगा। 

जानकारी के अनुसार पावर कॉरपोरेशन प्रबंध के ने यह फीस माफ करने के साथ ही  कनेक्शन  नेट मीटरिंग एग्रीमेंट की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। विद्युत नियामक आयोग ने 18 अगस्त 2025 को दिए गए अहम फैसले पर कारपोरेशन के निदेशक वाणिज्य प्रशांत वर्मा के आदेश के अनुसार प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना के समापन तिथि तक या राज्य सरकार की ओर से 25 लाख सोलर रूफटॉप सिस्टम की स्थापना के लक्ष्य की प्राप्ति तक 10 किलो वाट विद्युत भार के उपभोक्ताओं को आवेदन व  रजिस्ट्रेशन शुल्क में छूट दी गई है। रूफटाप सौर प्रणाली की अधिकतम पीक एसी साइड प्लांट क्षमता, डीसी साइड क्षमता के 90% के बराबर होगी। इस दौरान बेटी बस 2024-25 के टैरिफ आदेश के अनुसार नेट मीटर परीक्षण फीस के ₹400 भी माफ रहेंगे। उन्होंने यह बताया कि डिस्कॉम स्टार पर विद्युत वितरण खंड द्वारा रूफटाप सौर विद्युत उपभोक्ताओं को सभी छूट दी जाएगी। परंतु उपभोक्ताओं को सौर विद्युत सिस्टम लगवाने पर जोर दिया जा है।

Share To:

Post A Comment: