रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ 6 अगस्त 2025 : माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में जिलास्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन बुधवार को रतन प्रेम डी.ए.वी. बालिका इंटर कॉलेज में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। विज्ञान संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ पूरन सिंह, विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रियंका चौरसिया, जिला समन्वयक राजीव कुमार अग्रवाल एवं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों प्रोफेसर बी पी सिंह, डॉ पुष्पेंद्र त्रिपाठी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि क्वांटम तकनीक हमारी सोच, शिक्षा, अनुसंधान और जीवन को नई दिशा दे रही है, इस संगोष्ठी के माध्यम से नवाचार जन्म लेंगे और भविष्य के द्वार खुलेंगे।
जिला समन्वयक राजीव कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष संगोष्ठी का मुख्य विषय ’’क्वांटम युग का आरंभ, संभावनाएँ और चुनौतियाँ’’ निर्धारित किया गया हैं, जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों से चयनित प्रतिभागियों ने विज्ञान की नवीनतम धाराओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए, कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करना एवं क्वांटम भौतिकी जैसे जटिल विषयों को सरल रूप में समझने के लिए एक मंच प्रदान करना रहा। संगोष्ठी में विज्ञान संकाय के शिक्षकों, विज्ञान में रुचि रखने वाले छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्रोफेसर बीपी सिंह एवं डॉ पुष्पेंद्र त्रिपाठी ने अपने प्रेरणादायक वक्तव्यों से प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया और विज्ञान के बदलते परिप्रेक्ष्य में शिक्षा की भूमिका पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन रेखा रानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संजीव शर्मा एसआरजी बेसिक शिक्षा, विभाग विज्ञान शिक्षिका डॉ रुचि सिंह, कविता कुमारी, साक्षी सिंह, बिजनेश, वीना सागर समेत समस्त स्टॉफ का विशेष सहयोग रहा। अंत में कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रियंका चौरसिया ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
परिणाम: इस प्रकार प्रथम स्थान- भुवन गुप्ता ,कक्षा-9, विजडम पब्लिक स्कूल। द्वितीय स्थान- ईशा प्रताप सिंह, कक्षा-9 रतन प्रेम डीएवी बालिका इंटर कॉलेज। तृतीय स्थान- अदिति गर्ग, कक्षा-9 श्री टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज।
Post A Comment: