रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़। फिल्म और टीवी जगत से जुड़ी मशहूर हस्तियां सुपर स्टार भारत भूषण, गीतकार पद्मभूषण गोपाल दास नीरज , संगीतकार पद्मश्री रविन्द्र जैन,फिल्म निर्माता शिव कुमार शर्मा आदि की कर्मस्थली रही जनपद में निरंतर फिल्मों की शूटिंग होना शुभ संकेत हैं।
उक्त विचार अलीगढ़ जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कलेक्ट्रेट में व्यक्त किए।
अलीगढ़ में हिंदी फीचर फिल्म देसी रेसलर , मुंबई टू आगरा आदि सहित स्वतंत्रता दिवस,निर्वाचन आयोग, ट्रैफिक पुलिस, स्वच्छ भारत अभियान पर केंद्रित दर्जनों संदेशवाहक डॉक्यूमेंट्री फिल्मों का निर्माण कर रिलीज़ कर चुकी फिल्म निर्माण टीम के निर्माता और एक्टर पंकज धीरज , निर्माता निर्देशक भूपेंद्र सिंह और एक्टर सुजैल खान (मुंबई) ने बुधवार को जिला प्रशासन से भेंटवार्ता की, साथ ही फिल्म निर्माण में स्थानीय प्रशासनिक सहयोग पर चर्चा की। जिस पर डीएम अलीगढ़ ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही अलीगढ़ के पर्यटन अधिकारी से टीम का समन्वय करवाया।
इस दौरान आगामी हिंदी फीचर फिल्म मिशन ओवर का पोस्टर भी रिलीज़ किया गया।
Post A Comment: