अलीगढ़/ मथुरा जनपद सहित देश भर में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
आकृष्ण जन्माष्टमी, जिसे जन्माष्टमी वा गोकुलाष्टमी के रूप में भी जाना जाता है, एक वार्षिक हिंदू त्योहार है, जो विष्णुजी के दशावतारों में से आठवें और चौबीस अवतारों में से बाईसवें अवतार श्रीकृष्ण के जन्म के आनन्दोत्सव के लिये मनाया जाता है।
इस दौरान उनके भक्त आज के दिन जगह -जगह श्री कृष्ण की झांकियों को रंग बिरंगी लाइटों से सजा कर मेला के रूप दे देते है। तथा रात्रि 11 बजकर 59 मिनट पर जन्म लेते ही मंदिरों में घंटा बजने लगते है। परंतु महिलाएं चंद्रमा को अर्क देकर पूजा अर्चना कर अपना व्रत खोलती है। तथा देश वासी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मनाते है।
परंतु पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था हेतु चप्पे चप्पे पर तैनात रहता हैं। इस अवसार पर ट्रैफिक भी डायवर्ट किया जाता हैं।
Post A Comment: