रिपोर्टर आकाश कुमार 

अलीगढ़ : कस्बा इगलास थाना कोतवाली क्षेत्र के गोंडा ग्राम सरकोरिया में दो सौ 83 घरों में दर्जन भर कनैक्शन धारक है, वही बिल जमा कर रहे है। ग्राम में 271 घरों में जूनियर इंजीनियर,लाइन मैंन समेत अन्य बिजली कर्मियों की मिली भगत से अवैध कटिया केविल डाल कर हो रही है बिजली चोरी,अक्सर देखा गया है बिजली चैकिंग के दौरान टीम को एक ग्राम में दर्जन भर लोग बिजली चोरी करते हुए जरूर पकड़े जाते थे। मगर इतनी बड़ी संख्या बिजली चोरी का यह पहला मामला सामने आया है। मुख अभियंता ने दिए जांच के आदेश

जानकारी के मुताबिक इगलास क्षेत्र के ब्लॉक गोंडा के ग्राम के  दो सौ 83 घरों में से दर्जन भर उपभोक्ता ही बिल जमा करते हैं। बाकी 271 घरों विभागीय कर्मचारियों की मिली भगत से लोग बिजली चोरी करते है।

इधर मुख अभियंता पंकज अग्रवाल इस मामले की जांच के आदेश अधिशासी अभियंता धर्मेंद्र सिंह को दिए है। उन्होंने यह भी बताया कि शहर हो या ग्राम में उपभोक्ता को विद्युत कनैंशन एल टी लाइन से केबिल डाल कर व परिसर के बाहर मीटर स्थापित कर दिया जाता हैं। अगर  किसी घर या प्रतिष्ठान में सीधे पोल से केबिल डाल कर  बिजली का उपयोग  होता है तो जानकारी कभी न कभी लाइन मैंन को होती हैं। क्यों कि कभी न कभी फॉल्ट सही करने या जो उपभोक्ता काफी समय से बिल जमा नहीं करते उनके कनेक्श काटने जाते है। संबंधित जूनियर इंजीनियर एवं एस.डी.ओ.भी समय-समय पर ग्राम में जाकर निरीक्षण करते रहते हैं। फिर भी ग्राम में बिना मीटर के इतनी बड़ी संख्या में बिजली चोरी कैसे हो रही है। कही न कहीं बिजली चोरी कराने के मामले में विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों की सांठ गांठ के बिना नहीं हो सकती हैं। जिसके कारण सालों से विभाग को लाखों रुपए की हर माह हानि हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बक्स नहीं जाएगा, होगी कड़ी कार्रवाई।

Share To:

Post A Comment: