रिपोर्टर आकाश कुमार 

 अलीगढ़ समेत देश भर में शनिवार को रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े ही  धूम धाम से मनाया जा रहा है। 

यह एक लोकप्रिय हिंदू त्योहार है जो भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा के बंधन का प्रतीक है। यह त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस दिन, बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं, जो भाई की सुरक्षा और समृद्धि के लिए प्रार्थना का प्रतीक है। बदले में, भाई अपनी बहनों को उपहार के रूप में गिफ्ट जैसे वस्त्र, गहने, एवं अन्य कीमती उपहार देते हैं और उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं।

यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसार पर बहनों के लिए 8 अगस्त की सुबह आठ बजे से दस अगस्त रात्रि बारह बजे तक बसों में आने जाने पर किराया माफ कर दिया है।

जनपद में सुरक्षा व्यवस्था हेतु  पुलिस प्रशासन एलर्ट किया है। 

इधर डीएम संजीव रंजन,एसएसपी संजीव सुमन ने पुलिस बल के साथ शहर भर में पैदल गस्त कर लिया सुरक्षा व्यवस्था जायजा। इस दौरान उन्होंने जनपद वासियों से की हैं।रक्षा बंधन पर्व त्यौहार को शांति पूर्ण ढंग से मनाने की अपील की है। 

Share To:

Post A Comment: