अलीगढ़ महानगर: विद्युत उपभोक्ताओं की बिना अनुमति के दस हजार स्मार्ट मीटर किए प्री पेड़ मोड पर उपभोक्ता परेशान बिल जमा करने को भटक रहे हैं, इधर से उधर,उपकेंद्रों पर तैनात कर्मचारियों को करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं के विरोध का सामना। शासन के दिशा निर्देश पर जल्द किए जाएंगे सभी मीटर प्रीपेड़ मोड पर।
जानकारी के अनुसार मुख्य अभियंता पंकज अग्रवाल ने बताया कि अब तक शहर में दस हजार प्री पेड मोड पर स्मार्ट मीटर किए गए हैं। लेकिन जनपद में एक लाख मीटर जल्द किए जाएंगे प्रीपेड मोड पर, उपभोक्ता अपना बिल ऑन लाइन जमा कर सकते है। परंतु जो उपभोक्ता अपना बिल ऑन लाइन जमा करना नहीं जानते,वह विद्युत उपकेंद्र के सरकारी कैश काउंटर पर जमा कर सके। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि जल्द सी.एस.सी.कैश काउंटर पर भी उपभोक्ता अपना प्रीपेड स्मार्ट मीटर का बिल जमा कर सकेंगे। नहीं भटकना होगा यहां से वहां।
शिकायत करता ए.डी.ए शाहजामाल निवासी उपभोक्ता निगम का कहना है कि उसका स्मार्ट मीटर का बिल 5 अगस्त को दो माह का पंद्रह हजार रुपए का बना था। विभाग द्वारा उपभोक्ता का शोषण करते हुए उसका तीन घंटे बाद ही बकाया दर्शा कर ऑन लाइन कनैक्शन काट दिया गया। जबकि उपभोक्ता को बिल जमा करने का एक सप्ताह का समय दिया जाता है। इस कार्य को लेकर भी उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है।
Post A Comment: