रिपोर्टर आकाश कुमार 

जनपद अलीगढ़ : गांधी पार्क  विद्युत उपकेंद्र  क्षेत्र मामू भांजा में जर्जर पोल व केबिल बदलने का कार्य के चलते  विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

जानकारी देते हुए सहायक अभियंता ( तकनीकी ) संदीप कुमार ने बताया कि गांधी पार्क विद्युत उपकेंद्र से जुड़े आगरा रोड फीडर से संबंधित पूर्ण मामू भांजा क्षेत्र में जर्जर केबिल एवं पोल बदलने का कार्य मंगलवार की सुबह पांच बजे दोपहर दो बजे तक होना है, कार्य के चलते विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से प्रभावित रहेगी।

Share To:

Post A Comment: