रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ 12 अगस्त 2025 : आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिले में ’’हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के तहत भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन 13 अगस्त 2025 दिन बुधवार को किया जाएगा। तिरंगा यात्रा सुबह 8ः30 बजे सुभाष चौराहा से प्रारंभ होकर कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर तक पहुंचेगी।
इस यात्रा में देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत पुलिस बैंड द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी, वहीं कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर पर तिरंगा कॉन्सर्ट का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य जन-जन को राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान एवं गौरव की भावना से जोड़ना है।
जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं गौरव का संदेश दें।
Post A Comment: