रिपोर्टर आकाश कुमार 

अलीगढ़ : ग्राम दादो थाने से सोमवार को लाइन हाजिर हुई उपनिरीक्षक राजवीर सिंह को बहाल करते हुए उसी थाने में भेजा है। 

जानकारी के अनुसार ग्राम छर्रा कोतवाली के सीओ धनंजय सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक का  सोमवार को लिपिकीय त्रुटि के कारण लाइन हाजिर कर दिया था। तथा उन्हें फिर से  दादो थाने में तैनाती दे दी गई है।

 इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी ग्राम प्रधान देवेंद्र सहित आधा दर्जन लोगों पर 9 अगस्त को रक्षा बंधन पर्व के दौरान उपनिरीक्षक पर एक राय होकर हमला किया था।  इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। घटना का मुख्य आरोपी  देवेंद्र प्रधान को मंगलवार को पकड़ कर जिला कारागार भेज दिया है। परंतु अन्य आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Share To:

Post A Comment: