रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ 24 सितम्बर 2025 : उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मा0 अध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर प्राप्त) डॉ0 बबीता सिंह चौहान 25 सितम्बर की सांय 7ः30 बजे अलीगढ़ सर्किट हाउस पहुॅचेंगी। रात्रि प्रवास के उपरांत 26 सितम्बर शुक्रवार को प्रातः 10 बजे चिरंजीलाल बालिका इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति 5.0 के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगी। पूर्वान्ह 11ः30 में जिला महिला चिकित्सालय में गोदभराई, अन्नप्राशन एवं कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी। अपरान्ह 1 बजे सर्किट हाउस में विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक एवं महिला जनसुनवाई करेंगी।
अपरान्ह 4 बजे जिला महिला कारागार का निरीक्षण करने और सर्किट हाउस में रात्रि प्रवास करने के उपरांत 27 सितम्बर को प्रातः 08ः30 बजे नोएडा के लिए प्रस्थान करेंगी।
Post A Comment: