रिपोर्टर आकाश कुमार 

अलीगढ़ महानगर: थाना लोधा  एक युवती ने  हाथरस के युवक पर शादी के जाल में फंसा कर, घूमाने के बहाने लोधा क्षेत्र के एक होटल में लेजाकर बलात्कार किया गया,पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के अनुसार सासनी गेट निवासी युवती ने  पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा है कि  कस्बा पुरदिल नगर, जनपद हाथरस निवासी युवक विक्की माथुर उर्फ सुमित माथुर  को वह कई सालों से जानती हैं। शादी के जाल में फंसा। कर उसने अपने परिजनों से मिला कर युवती से वर्ष 2024 में सगाई कर ली। इसके बाद वह युवती को घूमने के बहाने लोधा क्षेत्र के एक होटल में ले जाकर बलात्कार किया इस दौरान उसने अश्लील वीडियो भी बना ली है l परंतु अब शादी करने से मना कर रहा है। तथा विडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के मुताबिक आरोपी युवक  के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share To:

Post A Comment: