रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ 20 सितम्बर 2025 : आगामी नवरात्रि, कन्या पूजन एवं त्योहारी सीजन को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा मिलावटी एवं अवमानक खाद्य पदार्थों पर प्रभावी रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत जिले में तैनात खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर दूध, छेना, पनीर, तेल, खोया, मिठाई एवं आटे के 19 नमूने संग्रहित किए गए।
सहायक आयुक्त (खाद्य) मंडलीय सहायक आयुक्त खाद्य मंडल के निर्देश पर चलाए गए, इस अभियान के दौरान बारहद्वारी, जवां, क्वार्सी, गभाना, अकराबाद, टप्पल, खैर, नौरंगाबाद क्षेत्रों के प्रतिष्ठानों से सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए।
कार्यवाही के दौरान 4400 किलोग्राम छेना व 2,60,000 रुपये मूल्य का संदिग्ध खाद्य पदार्थ सीज किया गया। विभाग ने स्पष्ट किया है कि जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि त्योहारों पर खाद्य सामग्री खरीदते समय सतर्क रहें, खुला एवं बिना ब्रांड का सामान न खरीदें और संदिग्ध खाद्य पदार्थ की जानकारी तुरंत विभाग को दें।
Post A Comment: