रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ 12 सितम्बर 2025 : सुरक्षा व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रान्तीय रक्षक दल के जवान (पीआरडी) अब निडर होकर अपनी ड्यूटी कर सकेंगे। ड्यूटी के दौरान कोई अनहोनी होने पर जवानों को बीस लाख की दुर्घटना बीमा प्रदान की जाएगी। इसके लिए युवा कल्याण विभाग ने एक्सिस बैंक के साथ समझौता किया है।
प्रभारी जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ड0 राष्ट्रवर्धन लोधी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि जिले में कुल 251 पीआरडी जवान कार्यरत हैं। जवानों की ड्यूूटी थानों से लेकर यातायात संचालन और अन्य जगहों पर लगाई जाती है। अभी तक पीआरडी जवानों को कोई बीमा कवरेज नहीं था। काफी समय से जवान इसकी मांग कर रहे थे। कुल दिन पहले युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के महानिदेशक और एक्सिस बैंक के बीच समझौता हुआ। इसके तहत पीआरडी जवानों को अब कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। उनका शून्य बैलेंस पर एक्सिस बैंक में वेतन खाता खोला जाएगा। साथ ही जवानों को बीस लाख की व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा और स्थाई दिव्यांगता कवर दिया जाएगा। उनके बच्चों की पढाई के लिए अलग से 08 लाख की सहायता राशि भी मिलेगी। यह सुविधा उन्हीं जवानों को मिलेगी जिनकी विभागीय पोर्टल पर डाटा लार्ड है।
Post A Comment: