रिपोर्टर आकाश कुमार 

अलीगढ़ 11 सितम्बर 2025  प्रदेश के मा0 गन्ना विकास एवं चीनी मिलें एवं जनपद प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार बाढ़ प्रभावित परिवारों के साथ पूरी संवेदना एवं सहयोग की भावना से खड़ी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि किसी भी पीड़ित परिवार को राहत, चिकित्सा सुविधा और आश्रय की कमी नहीं होने दी जाएगी।


मा0 मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी गुरुवार को विकास खण्ड टप्पल के ग्राम महाराजगंज एवं हामिदपुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने बाढ़ प्रभावित परिवारों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं जानी और प्रशासनिक व्यवस्थाओं का स्वयं स्थलीय जायजा लिया। मा0 मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कटानरोधी कार्य, पेयजल आपूर्ति, दवा वितरण व पशुओं के टीकाकरण जैसी व्यवस्थाएं पूरी तत्परता से जारी रहें।

   
मंत्री लक्ष्मी नारायण ने बाढ़ प्रभावित लोगों दी राहत  सामग्री।

निरीक्षण के उपरांत मंडी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मा0 प्रभारी मंत्री ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि राहत वितरण पारदर्शी और समयबद्ध हो और कोई भी जरूरतमंद परिवार वंचित न रह जाए। मा0 मंत्री जी ने कहा कि बाढ़ से जहां जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहीं किसानों की फसलों को भी क्षति पहुँची है, इसके लिए तत्काल सर्वे कराकर नुकसान का आकलन करने और शीघ्र आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने एसडीएम शिशिर सिंह को इस क्षेत्र के लिए स्थायी समाधान खोजने के निर्देश भी दिए, जिससे भविष्य में बार-बार आने वाली बाढ़ से लोगों को राहत मिल सके।

मा0 प्रभारी मंत्री ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में बाढ़ से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, क्योंकि शासन के निर्देशानुसार एनडीआरएफ की टीमें पूरी तरह से मुस्तैद हैं। सरकार की मंशा है कि प्रभावित परिवारों को तत्काल और बिना किसी भेदभाव के हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने ग्रामीणों की सहमति से ग्राम समाज की भूमि पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास बनाकर प्रभावित परिवारों को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एडीएम वित्त प्रमोद कुमार, एसडीएम शिशिर सिंह, सीओ वरुण कुमार सिंह सहित रजनी दिलेर, ब्लॉक प्रमुख टप्पल प्रतिनिधि ऋषिपाल शर्मा, शिवकुमार, हेमन्त प्रधान, पीतम चन्द शर्मा, पवन प्रधान, प्रकाश, रामरतन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Share To:

Post A Comment: