रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ 10 सितम्बर 2025: सोशल मीडिया पर अतरौली क्षेत्र में सब्जी में छिपकली गिरने की खबर वायरल होते ही खाद्य सुरक्षा विभाग हरकत में आ गया। विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अतरौली खाद्य सुरक्षा अधिकारी के माध्यम से तत्काल जांच कराई। जांच उपरांत संबंधित खाद्य कारोबारी के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की गई। साथ ही, विभाग की पांच विशेष टीमों ने पूरे जिले में सघन अभियान चलाया। इस दौरान खुले में ठेले व खोमचों पर सड़क किनारे बिक रही सब्जी, पूड़ी, कचौड़ी और गोलगप्पों की व्यापक जांच की गई।
सहायक आयुक्त खाद्य दीनानाथ यादव ने जांच के दौरान सभी खाद्य कारोबारियों को कड़े निर्देश दिए गए कि वह व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखें, बर्तनों की सफाई के लिए पर्याप्त जल रखें, बंद डस्टबिन का प्रयोग करें, एप्रन, ग्लव्स एवं हेड कवर का उपयोग करें और खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों को जालीदार ढ़क्कन से ढ़ककर ही बिक्री करें। अन्यथा की दशा में उनके विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। इस दौरान छोले सहित विभिन्न खाद्य पदार्थों के निगरानी नमूने भी एकत्र किए गए।
जांच अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी परमवीर सिंह, महेंद्र सिंह, शिखा श्रीवास्तव, अनुज कुमार, नेहा सिंह, आशीष गंगवार एवं महेश कुमार शामिल रहे।
Post A Comment: