रिपोर्टर आकाश कुमार 

अलीगढ़ जनपद: थाना देहली गेट क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला गुड़ियाबाग एक महिला को  को नशीला रुमाल सूंघा कर सोने के आभूषण ले गए दो अज्ञात व्यक्ति,

जानकारी के मुताबिक सराय हकीम निवासी प्रीति ने बताया कि वह गुरुवार की दोपहर को घर से स्कूल बच्चों को लेने जा रही थी। तभी रस्ते में दो अज्ञात युवक मिल गए। इस दौरान एक ने खाना खाने के लिए पैसे मांगे। परंतु पीड़िता ने पर्स से देने के लिए पचास रुपए निकाले। इसी बीच दूसरे युवक ने मुंह के सामने नशीला रुमाल सूंघा दिया। जिससे वह बेहोश होकर जमीन पड़ गिर गई। इधर उक्त युवकों ने  कान के सोने के कुंडल और गले से सोने की चैन उतार ली। और रुमाल में पत्थर बांध कर हाथ में रख कर भाग गए। महिला ने घर पहुंच कर आप बीती बताई।

Share To:

Post A Comment: