रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ 29 सितंबर 2025 : आगामी नवरात्रि और दशहरा पर्व को सुरक्षित बनाने के जिले जिले में विशेष छापामार अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य व्रत की मिठाईयाँ, घी, दुग्ध उत्पाद, आटे, सूखे मेवे और अन्य फलाहार में मिलावट रोकना और जनता को शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना है।
मण्डलीय सहायक आयुक्त खाद्य अजय कुमार जायसवाल के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया और 13 प्रमुख नमूने संग्रहित किए, जिनमें बेसन, सरसों का तेल, घी, पनीर, चावल और मिठाई शामिल हैं। संग्रहित नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Post A Comment: