रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ महानगर 9 सितम्बर 2025 जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम सूर्य घर योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रभात कुमार सिंह सहित विद्युत विभाग, नगर निगम, नगर विकास एवं विभिन्न बैंकों के अधिकारी मौजूद रहे।
परियोजना प्रभारी अरुण कुमार शर्मा ने बताया गया कि अब तक जिले में लगभग 27,400 उपभोक्ताओं द्वारा योजना में पंजीकरण कराया गया है, जिनमें से 18,337 उपभोक्ताओं के आवास पर सोलर संयंत्र की स्थापना हो चुकी है। सभी उपभोक्ताओं के घरों पर अभी तक सोलर संयंत्र न लगने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी जताई गई। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सभी लंबित मामलों का निराकरण 15 दिन के भीतर हर हाल में सुनिश्चित करें।
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अधूरे कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी बैंकों को निर्देशित किया गया कि वे लंबित आवेदन पत्रों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से करें और उपभोक्ताओं को किसी भी स्तर पर अनावश्यक परेशान न करें। नगर निगम को भी निर्देश दिया गया कि जिन स्थानों पर संयंत्र लगाने में तकनीकी या भौगोलिक बाधाएं हैं, उन्हें प्राथमिकता से दूर कराया जाए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घरदृमुफ्त बिजली योजना आम नागरिकों को ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने वाला ऐतिहासिक कदम है। इससे न केवल बिजली बिल में भारी बचत होगी बल्कि स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा भी मिलेगा। उन्होंने सभी विभागों से अपील करते हुए कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना को मिशन मोड में लागू करें ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।
जानकारी के मुताबिक अधीक्षण अभियंता नगरीय ने बताया कि योजना के तहत 10 किलोवाट विद्युत भार तक के घरेलू सोलर रूफटॉप पावर प्लांट की स्थापना के लिए अब 250 रुपए आवेदन शुल्क 1000 पंजीकरण शुल्क और बाजार से मीटर क्रय करने पर 400 रुपए नेट मीटर परीक्षण शुल्क नहीं देना होगा।
बैठक के समापन पर डीएम संजीव रंजन एवं सीडीओ प्रखर कुमार सिंह द्वारा योजना के प्रति आमजन में जागरूकता बढ़ाने के लिए नगरीय भ्रमण व प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
Post A Comment: