रिपोर्टर आकाश कुमार 

अलीगढ़ जनपद 8 सितम्बर 2025 : परिवार न्यायालय संख्या-4 में दायर वाद में पति-पत्नी के बीच मोबाइल को लेकर उत्पन्न विवाद काउंसलिंग के जरिए सुलझ गया। पति सासनी गेट का निवासी है, जबकि पत्नी बुलंदशहर जनपद के डिवाई क्षेत्र की रहने वाली है।

मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल 2025 में विवाह के बाद विवाद के चलते पत्नी मायके चली गई थी। प्रकरण काउंसलिंग में प्रस्तुत होने पर दोनों पक्षों को समझाया गया। काउंसलर अधिवक्ता योगेश सारस्वत के प्रयासों से दम्पति ने आपसी मतभेद समाप्त कर साथ रहने का फैसला लिया है। इस दौरान दोनों साथ साथ घर चले गए।

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment: