रिपोर्टर आकाश कुमार 

अलीगढ़ जनपद: 6 सितम्बर 2025 : जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा टप्पल क्षेत्र में यमुना नदी में बाढ़ से प्रभावित ग्राम पखोदना का स्थलीय निरीक्षण कर राहत एवं बचाव कार्याें का जायजा लिया गया। डीएम ने एसडीएम खैर शिशिर सिंह को निर्देशित किया कि ग्रामीणों को किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की समस्या न होने दी जाए। राहत एवं बचाव कार्य तेजी से करते हुए हर प्रकार की सहायता ससमय उपलब्ध कराई जाए।

एसडीएम खैर ने जिलाधिकारी को बताया कि नगला अमर सिंह, नगला रामस्वरूप, नगला चंडीगढ़ व धारागढ़ी ऊटासानी राजस्व ग्राम के मजरे हैं। वर्तमान में यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने के चलते जलमग्न हो गए हैं। तहसील प्रशासन द्वारा बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों की सुविधा के लिए किसान इंटर कॉलेज पखोदना में बाढ़ चौकी स्थापित की गई है। पंचायत घर एवं प्राथमिक विद्यालय में प्रभावित परिवारों के लिए राहत शिविर बनाए गए हैं। राजस्व विभाग द्वारा प्रभावित ग्रामों व शरणालयों में खाने-पीने व रहने की समुचित व्यवस्था कराई जा रही है।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंबुलेंस सुविधा के साथ दो चिकित्सा टीमें दिन व रात अलग-अलग पालियों में तैनात की गई हैं। दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता है। पशुओं की देखभाल सुनिश्चित करने के लिए पशु चिकित्सकों की दो टीमें लगाई गई हैं। प्रभावित ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुॅचाने के लिए नाव और स्टीमर की व्यवस्था एवं दैनिक उपयोग की वस्तुओं की वितरण किया गया है। विद्युत विभाग के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग का रेस्क्यू दल भी सक्रिय है।

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment: