रिपोर्टर आकाश कुमार 

अलीगढ़ महानगर : आज  जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में गुरूवार को विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आहुत की गई। बैठक में निर्बाध विद्युत आपूर्ति, जर्जर पोल एवं विद्युत लाईन, खराब ट्रांसफार्मस के प्रतिस्थापन एवं उपभोक्ताओं की शिकायतों व समस्याओं का निस्तारण जैसे मामलों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। डीएम ने कहा कि जनसामान्य को सुचारू विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के लिए उपभोक्ता राजस्व प्राप्ति का मुख्य स्रोत हैं, ऐसे में विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है कि उपभोक्ता को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो। यदि कहीं कोई खराबी है तो जल्द से जल्द सुधारने का प्रयास किया जाए, यदि विद्युत लाईन में कहीं मरम्मत का कार्य कराया जाना है तो इसकी पूर्व सूचना दी जाए। क्षेत्र ग्रामीण हो या शहरी निर्धारित समयानुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

डीएम ने कहा कि खराब ट्रांसफार्मर का प्रतिस्थापन अधिकतम 48 घण्टे के भीतर कर दिया जाए, ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना न करना पड़े, बेहतर होगा कि जल्द से जल्द वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए प्रतिस्थापन कार्य पूर्ण किया जाए। उन्होंने ट्रांसफार्मर भण्डार गृहों, मरम्मत केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में स्टॉक बनाए रखने और कार्यप्रणाली में पारदर्शिता रखने के भी निर्देश दिए। अवर अभियंताओं एवं लाइनमैन समेत फील्ड कर्मचारियों को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण करने के भी निर्देश दिए गए। विद्युत सुरक्षा के संबंध में समीक्षा करते हुए कहा कि मरम्मत के दौरान जनहानि को कम से कमतर करने के लिए आवश्यक है कि शटडाउन सुनिश्चित करने के उपरांत ही मरम्मत कार्य आरंभ किया जाए।

बैठक में मुख्य अभियंता पंकज अग्रवाल एवं अवधेश कुमार सागर, एसई पी0ए0 मोगा, अधिशासी अभियंता नवीन निश्चल के साथ ही सहायक अभियंता, उपखण्ड अधिकारी, अवर अभियंता समेत प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment: