अलीगढ़ /कासगंज ; कस्बा सोरों थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत खेत पर पत्नी को फोन पर बात करना भारी पड़ गया,पति बना यमराज, गला घोंट कर उसकी जीवन लीला समाप्त कर दी।आरोपी को पुलिस पकड़ कर थाने ले गई।
प्राप्त समाचार के अनुसार कस्बा सोरों ग्राम नगला बिहारी, निवासी राजू मौर्य की पहली पत्नी उर्मिला मौत 2023 हो गई थी। तथा आरोपी राजू ने पुलिस को बताया कि इसी वर्ष मई 2025 में ग्राम कादरवाडी की गुंजन से प्रेम विवाह किया था। परंतु राजू गुरुवार की सुबह पत्नी को साथ लेकर खेत पर गया था। इसी बीच पत्नी के मोबाइल पर किसी की कॉल आई। वह बात करने लगी। इसी बात से गुस्साए पति ने उसकी गला दावा कर हत्या कर दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली ले गई।
इधर थाना कोतवाली स्पेक्टर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं वैधानिक कार्रवाई करते हुए जिला कारागार भेजा जा रही है।
Post A Comment: