रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ महानगर: थाना गोरई इगलास क्षेत्र के एक ग्राम में चैकिंग करने गई विद्युत विभाग की टिम पर महिला ने लगाया अभद्रता,मारपीट व छेड़छाड़ का आरोप, एसडीओ व 4 जे0ई समेत 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार इगलास क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 15 अक्टूबर की दोपहर लगभग पौने दो बजे अपने घेर में अकेली पशुओं का कार्य कर रही थी। इसी बीच इगलास, बेसवां विशनपुर के अवर अभियंता उदयवीर सिंह, जे ई अनिल, जे ई लाल बहादुर, जे ई श्री चंद समेत लाइन मैंन, घेर के अंदर घुस आए। अकेली देख महिला से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए, गलत इरादे से छेड़छाड़ करने लगे। तथा महिला की अस्मिता से खेलने लगे। इस दौरान महिला ने चीख पुकार की तो मोहल्ले के लोगों एकत्रित हो गए। इस दौरान पीड़िता ने लोगों को आपबीती बताई। परंतु लोगों ने विद्युत टिम से कहा सुनी की। पीड़िता का कहना है कि जाते जाते विद्युतकर्मियों ने उसे झूठे बिजली चोरी के मामले में फंसा देने की धमकी दी है। इधर थाना प्रभारी चरन सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर एसडीओ समेत 6 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Post A Comment: