रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ महानगर 17 अक्टूबर 2025 शुक्रवार को मण्डल स्तरीय दिव्यांगजन दीपावली मेला आयोजित किया गया। इस मेले का आयोजन दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग एवं स्वैच्छिक संस्था ग्रामीण विकास एवं सामाजिक सेवा संस्थान, नौरंगाबाद के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
मेले का उद्घाटन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रमोद कुमार एवं उपनिदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग पारिशा मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सेवायोजन अधिकारी सिद्धार्थ मित्तल, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सुनहरीलाल एवं जिला पंचायत राज अधिकारी यतेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।
मेले का उद्देश्य दिव्यांगजनों द्वारा निर्मित दीपक, मोमबत्ती, झालर एवं अन्य दीपावली उत्पादों की बिक्री को प्रोत्साहित करना और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना रहा। मेले में 21 स्टॉल लगाए गए, जिनमें प्राग नारायण मूकबधिर विद्यालय, सासनीगेट और बचपन डे केयर सेंटर की स्टॉल विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र रहीं।
अपर जिलाधिकारी प्रमोद कुमार एवं उपनिदेशक पारिशा मिश्रा ने दीपावली उत्पाद खरीदकर मेले का शुभारंभ किया। स्थानीय नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक दिव्यांगजनों के उत्पाद खरीदे और उनकी प्रशंसा की।
इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। वहीं, बचपन डे केयर सेंटर के दिव्यांग छात्र लवकुश और छात्रा प्राची ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। मेले के सफल आयोजन में डॉ. एन.पी. सिंह और शशि शेखर सिंह लेखाकार, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग का सहयोग सराहनीय रहा।
Post A Comment: