रिपोर्टर आकाश कुमार 

अलीगढ़ महानगर 16 अक्टूबर 2025 : मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह द्वारा कोहिनूर मंच स्थित स्वदेशी मेले में ग्रामोद्योग इकाइयों की स्थापना में सक्रिय भूमिका निभाने वाले प्रत्येक विकासखण्ड से 02-02 ग्राम प्रधानों को इन सभी ग्राम प्रधानों को दो-दो हजार का चौक एवं खादी का अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि ग्राम स्तर पर रोजगार सृजन के ये प्रयास न केवल आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को सशक्त कर रहे हैं बल्कि ग्रामीण युवाओं में उद्यमिता की भावना को भी नई उड़ान दे रहे हैं। स्वदेशी भावना से प्रेरित यह पहल अलीगढ़ के ग्रामीण परिदृश्य में आर्थिक आत्मनिर्भरता का नया अध्याय लिख रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित खादी एवं ग्रामोद्योग विकास एवं सतत स्वरोजगार प्रोत्साहन नीति के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिले में खादी एवं ग्रामोद्योग इकाइयों की स्थापना में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है।

परिक्षेत्रीय खादी ग्रामोद्योग अधिकारी संजीदा बेगम ने बताया कि योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न विकास खंडों के ग्राम प्रधानों ने विशेष रुचि दिखाते हुए ग्रामोद्योग इकाइयों की स्थापना में सक्रिय भूमिका निभाई। इन इकाइयों से न केवल स्थानीय युवाओं को रोजगार मिला बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी नई दिशा मिली। जिले के विभिन्न ग्राम प्रधानों ने अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करते हुए स्वरोजगार सृजन के उदाहरण प्रस्तुत किए हैं। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप सैकड़ों ग्रामीण परिवारों को आजीविका का स्थायी साधन मिला है।

 उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इगलास के जहतौली व नगला जार की प्रधान श्रीमती रजनी देवी व मोहरश्री देवी ने क्रमशः 15 लाख व 15.78 लाख रुपये की परियोजनाओं के माध्यम से 09-09 ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ा। इसी प्रकार गोंडा के चूहरपुर किनवास प्रधान महेन्द्र सिंह, जटवार प्रधान श्रीमती बीना देवी ने क्रमशः 15.26 व 10 लाख से 10 व 06 ग्रामीणों को, जवां के रफीपुर सिया प्रधान रनपबल सिंह व सिया खास प्रधान श्रीमती मिथलेस देवी ने क्रमशः 13 व 5.55 लाख से 07 व 04, चण्डौस के शाहपुर प्रधान संजय, गंगई प्रधान रवेन्द्र सिंह ने क्रमशः 8.10 व 02 लाख से 04 व 02, लोधा के रूरस्तमपुर सकत खॉ प्रधान वीरपाल सिंह, शहरी मदनगढ़ी प्रधान प्रसादी ने क्रमशः 47 व 15 लाख से 28 व 09, धनीपुर के भोजपुर प्रधान पप्पू सिंह, अलहदादपुर प्रधान ऊषा देवी ने क्रमशः 25 व 09.50 लाख से 15 व 06, अकराबाद के विजयगढ़ देहात प्रधान ब्रजलेश कुमारी व मानई प्रधान मंजू देवी ने क्रमशः 30.50 व 03 लाख से 19 व 02, खैर के फतेहगढ़ी प्रधान गुड्डी देवी व गोदोली प्रधान विजय कुमार ने क्रमशः 01.10 व 10 लाख से 02 व 06, टप्पल के शादीपुर प्रधान विजेन्द्र व गौरोला प्रधान रामपाल ने क्रमशः 05 व 10 लाख से 03 व 06, अतरौली के भवीगढ़ प्रधान राजू, उस्मानपुर प्रधान विमलेश देवी ने क्रमशः 16.32 व 25 लाख से 10 व 15, गंगीरी के कसेर प्रधान अजब सिंह व छर्रा रफातपुर प्रधान बेबी रानी ने क्रमशः 10 व 56.89 लाख से 06 व 33 एवं बिजौली के दादों प्रधान रामेश्वर व तोछी प्रधान रेनू देवी ने 25-25 लाख की परियोजनाओं से 15-15 ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ा।

 इस  मौके पर निदेशक इग्नू अजय वर्धन आचार्य, एडी इफॉर्मेशन संदीप कुमार , डीपीआरओ यतेंद्र कुमार समेत विभागीय अधिकारी व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment: