रिपोर्टर आकाश कुमार 

अलीगढ़ महानगर 15 अक्टूबर 2025 : दीपावली पर्व पर जनमानस को सुरक्षित एवं शुद्ध दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सघन निरीक्षण एवं प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को खाद्य सचल दल ने खैर रोड निमाना स्थित सिल्को फूड इंडस्ट्रीज से मेंदा, दोदपुर सिविल लाइन स्थित ताज स्वीट सेंटर से सोनपपड़ी का घोल और बर्फी का नमूला संग्रहीत किया।

इस दौरान सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. दीनानाथ यादव ने उक्त जानकारी देेते हुए बताया कि सभी नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। रिपोर्ट प्राप्त होने पर मिलावट की प्रकृति के अनुसार खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की जाएगी।

अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनुज कुमार, त्रिभुवन नारायण एवं आशीष गंगवार शामिल रहे।

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment: